Archived

PM मोदी पर 'आप' का निशाना, झूला झुलाने,लाखों का सूट पहनने से नहीं चलती कूटनीति

Special Coverage news
24 Jun 2016 10:45 AM GMT
PM मोदी पर आप का निशाना, झूला झुलाने,लाखों का सूट पहनने से नहीं चलती कूटनीति
x
नई दिल्ली: मोदी सरकार पर निशाना साधने का कोई भी मौका आम आदमी पार्टी (आप) नहीं चूक रही। सियोल में भारत की परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (NSG)का सदस्य बनने की मुहिम में आई बाधा को लेकर 'आप' ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर हमला बोला है।

दिल्ली सरकार के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसौदिया ने मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल खड़ा किया है। मनीष सिसौदिया में इस मामले में सिलसिलेवार ट्वीट किए हैं।

एक ट्वीट में कहा गया है, 'NSG के मुद्दे पर हमें नाकामी मिले तो यह चीन की चालाकी लेकिन अगर हम जीत गये होते तो मोदी, मोदी जप रहे होते। तमाशे की कूटनीति को तमाचा लगा है।'
सिसौदिया ने लिखा, 'झूला झुलाने, बिरयानी खिलाने और लाखों रुपये का सूट पहनने से कूटनीति नहीं चलती।'

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि प्रधानमंत्री विदेश नीति के मोर्चे पर 'नाकाम' रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी विदेश ''यात्राओं'' के दौरान क्या कुछ किया, इस बारे में उन्हें स्पष्टीकरण देना चाहिए।

Next Story