अब एमपी के 118 विधायकों की सदस्यता खतरे में

लाभ के पद पर विधायकों को लेकर मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार भी घिरती नजर आ रही है. आम आदमी पार्टी ने एमपी में 118 विधायको को लाभ के पद पर पदस्थ बताया है. राज्यपाल को दी गई शिकायत में बताया गया है कि प्रदेश के 116 विधायक प्रदेश के कालेजों में जन भागीदार समिति के सदस्य है.
राज्यपाल रामनरेश यादव से आप के प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर अपनी शिकायत दी है. साथ ही दोषी 118 विधायकों की सूची भी सौंपी है. आप नेताओं ने राज्यपाल के समक्ष भारतीय संविधान के अनुच्छेद 191(1)(क) अनुच्छेद 192 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत लिखित में शिकायत दर्ज कराई. 116 के अलावा दो मंत्री पारस जैन और दीपक जोशी भी भारत स्काउट गाइड में पदाधिकार है जो लाभ के पद के दायरे में आते हैं. आप के नेताओं ने कहा कि अगर ये विधायक अयोग्य ठहराए जाते हैं तो शिवराज सरकार खतरे में आ जाएगी और ऐसे में राज्यपाल को उनसे इस्तीफा मांगना चाहिए.