Begin typing your search...
'आप' सरकार का विज्ञापन बजट, मोदी के कपड़ों के खर्च से कम : केजरीवाल

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने 'आप' सरकार के खर्चों पर उंगली उठाने वालों को जवाब देते हुए कहा कि आप का विज्ञापन बजट पिछले दो साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कपड़ों पर हुए खर्च से कम है।
आप संयोजक केजरीवाल ने दावा किया कि मोदी की हर पोशाक दो लाख रुपये की है। केजरीवाल ने कहा, हमने सिर्फ 76 करोड़ रुपये के विज्ञापन दिए हैं। दिल्ली सरकार के सभी विभागों का खर्च मोदी के कपड़ों के कुल खर्च से कम है।
उन्होंने मोदी के कपड़ों की कीमत के बारे में कहा, मैं आपको हिसाब दे सकता हूं। वह दिन में पांच बार कपड़े बदलते हैं। इस हिसाब से हर दिन 10 लाख रुपये का खर्च आता है। वह कभी कपड़े दोहराते नहीं हैं, उन्हें धुलवाते नहीं हैं और उनका दोबारा इस्तेमाल नहीं करते हैं।
केजरीवाल ने कहा, इसका सबसे बड़ा सबूत गूगल पर मोदी टाइप करने पर मिलता है और उनकी तस्वीरों में कभी दो अलग-अलग तस्वीरों में समान परिधान नहीं दिखेगा।
केजरीवाल ने कहा, मेरे ख्याल से मीडिया या तो डरती है या अज्ञानी है। मोदी सरकार के सत्ता में दो साल पूरे होने पर इंडिया गेट से सभी मीडिया चैनलों पर पांच घंटे के कार्यक्रम का लगातार प्रसारण किया गया। क्या ऐसा कभी हुआ है? इसलिए अगर वे ये कर रहे हैं, तो उन्हें हमारे अच्छे काम को भी दिखाना चाहिए। लेकिन वे ऐसा नहीं कर रहे हैं।
Next Story