Begin typing your search...
बीवी ने लगाया 'आप' विधायक पर घरेलू हिंसा का आरोप, महिला आयोग में तलब

नई दिल्ली: कोंडली से आम आदमी पार्टी के विधायक मनोज कुमार की पत्नी ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। इस मामले में दिल्ली महिला आयोग ने विधायक मनोज कुमार को समन भेजा है। समन मिलने पर विधायक सोमवार को महिला आयोग के दफ्तर पहुंचे।
मनोज कुमार से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा का कोई मामला नहीं है, उनकी पत्नी दो साल पहले अपनी मर्जी से मायके चली गई थीं, फिर वहां उनके घर में कुछ आपसी विवाद हुआ, इस बीच वह वापस नहीं आर्इं, लेकिन आयोग ने सुलह की पहल की है, पूरी उम्मीद है कि हम दोनों फिर से साथ रहेंगे।
उधर विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने इस मामले पर ट्वीट कर कहा कि आप के एमएलए मनोज कुमार ने अपनी पत्नी को घर से इसलिए निकाल दिया क्योंकि वो गरीब परिवार की बेटी है, इस पर अरविंद केजरीवाल की चुप्पी का क्या अर्थ है?
मनोज कुमार का मामला ऐसे वक्त में सामने आया है जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने टॉक टू एके कार्यक्रम में कहा था कि उनके विधायकों को केंद्र की ओर से जान-बूझकर झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक मनोज कुमार पिछले साल भी कथित जमीन धोखाधड़ी के आरोप में जेल जा चुके हैं। इससे पहले दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और मालवीय नगर से आप विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ भी उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया था।
Next Story