Begin typing your search...
वाटर टैंकर घोटाला: ACB ने शीला दीक्षित को भेजा समन, 26 अगस्त को पूछताछ

नई दिल्ली: दिल्ली के वाटर टैंकर घोटाले में पूर्व सीएम शीला दीक्षित की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने शीला दीक्षित को टैंकर घोटाला मामले में समन जारी किया है और उन्हें पूछताछ के लिए 26 अगस्त को बुलाया गया है।
आपको बता दें कि यह मामला 2011 का है। टैंकर घोटले में शीला दीक्षित के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की सरकार ने जांच कराई थी और आरोप लगाया था कि दिल्ली में पीने के पानी की सप्लाई के लिए किराए पर टैंकरों को हायर किए जाने के दौरान 400 करोड़ का टैंकर घोटाला हुआ।
इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी इस मामले में कूद पड़ी। दरअसल, केजरीवाल सरकार ने शीला के खिलाफ जांच कराने के बाद काफी वक्त तक उस रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर घोटाले को दबाने और शीला दीक्षित को बचाने का आरोप लगाया। बीजेपी की शिकायत के बाद एएसबी ने आम आदमी पार्टी के नेताओं से भी पूछताछ की।
Next Story