Archived

मेघावी छात्रों को सम्मानित किया गया

Special Coverage News
10 July 2016 7:51 AM IST
मेघावी  छात्रों को सम्मानित किया गया
x
झुमरी तिलैया
अखिल भारतीय क्षत्रिय ब्राह्मण महासंघ की एक कार्यक्रम का आयोजन गुमो स्थित उत्क्रमित मिडिल स्कूल में किया गया ।कार्यक्रम के दौरान समाज ने दो मेधावी छात्र जिसने आई आई टी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निशांत कुमार एवं दशम बोर्ड में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए विशाल पांडेय को शर्ट पेंट एवं रामायण किताब देकर सम्मानित किया गया ।इस दौरान समाज के अध्यक्ष आत्मानन्द पांडेय मुख्य अतिथि एवं सीता राम पांडेय विशिष्टअतिथि के रूप में मौजूद थे ।



इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि समाज का आइना शिक्षा होता है सीता राम पांडेय ने कहा कि समाज में शिक्षा का अपना महत्व है शिक्षा के बिना समाज का विकास नही हो सकता है कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक पांडेय ने किया एवं संचालन संजय पांडेण्ड नेकिया ।इस दौरान समाज के सालिग्राम पांडेय ,त्रिवेणी पांडेय, शशिकांत पांडेय ,आशीष पांडेय ,बबलू पांडेय ,बहादुर पांडेय ,बिजय पांडेय ,शिवशंकर पांडेय ,अभिमन्यु पांडेय,बरुण पांडेय कुलदीप पांडेय ,कामेश्वर पांडेय ,भरत पांडेय ,उज्जवल पांडेय ,लखन पांडेय सहित की लोग उपस्थित थे।

Next Story