Archived

सातवें मंत्रिमंडल विस्तार में लखनऊ का जलवा

Special Coverage News
26 Jun 2016 3:21 PM IST
सातवें मंत्रिमंडल विस्तार में लखनऊ का जलवा
x

लखनऊ

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल अपने मंत्रिमंडल का सातवां विस्तार करेंगे। राजभवन में कल दिन में 11 बजे से होने वाले इस विस्तार में तीन नये मंत्रियों के साथ बर्खास्त बलराम यादव कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। लखनऊ के दो विधायकों को राज्यपाल राम नाईक कल मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे।

सीएम अखिलेश यादव के सातवें तथा (अनुमानित)अंतिम मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें तेज हैं। मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर विधायक तथा विधान परिषद सदस्य लाबिंग तेज कर रहे हैं। रिक्त चल रहे चार में से एक स्थान मंत्री पद से बर्खास्त बलराम यादव को मिलना तय हैं।

इनके साथ लखनऊ के सरोजनी नगरी से विधायक शारदा प्रताप शुक्ला तथा लखनऊ मध्य से विधायक रविदास मेहरोत्रा का नाम तय हो गया है। बलिया के सिकंदरपुर से करीब बारह वर्ष बाद विधायक बने मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।

पार्टी के सूत्रों के मुताबिक सरकार में ब्राह्मणों की हिस्सेदारी बढ़ायी जानी है, लिहाजा लखनऊ के सरोजनीनगर के विधायक शारदा प्रताप शुक्ला के नाम पर मुहर लगी है।

इस बार विधान परिषद, राज्यसभा में मुसलमानों को नुमाइंदगी न मिलने से उपजे असंतोष को थामने को पूर्वांचल के मुस्लिम विधायक शाकिर अली व गजाला लारी को मंत्री पद मिल सकने की बात थी। इनके बीच बलिया के जियाउद्दीन रिजवी चौंकाने वाला चेहरा हैं। मुख्यमंत्री के कोर ग्रुप के आनंद भदौरिया व सुनील यादव साजन को मंत्री बनाये जाने की चर्चा है। विस्तार में कुछ मंत्रियों का कद बढ़ाया जा सकता है और कई मंत्रियों के विभागों में बदलाव की भी संभावना है।

बहीं कुछ कार्यकर्ताओं को राज्यमंत्री का दर्जा भी दिए जाने की सम्भावना है, जिसमें युवा नेता चौधरी शाहनवाज गाज़ियाबाद को दर्जा राज्य मंत्री का ओहदा मिलने की सम्भावना लग रही है
Next Story