Begin typing your search...
सोमनाथ भारती पर फिर FIR दर्ज, बदसलूकी के लिए उकसाने का आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती एक बार फिर मुश्किलों में घिर गए हैं। साकेत पुलिस स्टेशन में शिकायत के आधार पर धारा 109 और धारा 354 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि भारती पर केस एक एनजीओ की निदेशक की शिकायत के बाद दर्ज किया गया।
एनजीओ के निदेशक का आरोप है कि इस महीने एक कार्यक्रम में सोमनाथ भारती के कहने पर 3 लड़कों ने महिलाओं के साथ बदसलूकी और छेड़छाड़ की थी। हालांकि सोमनाथ पर जो धाराएं लगाई गई हैं, उनमें जमानत मिल सकती है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है और महिला का बयान लिया जा रहा है।
FIR against AAP MLA Somnath Bharti for allegedly instigating some men to misbehave with a woman earlier this month
— ANI (@ANI_news) July 20, 2016
इस बीच सोमनाथ भारती ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कहा है, "लड़कियों को जब पुलिसकर्मियों ने रोका, यह उस दौरान का वीडियो है। हमारे खिलाफ आखिर क्यों एफआईआर दर्ज हो रही है?"
The video captured intruders to CM function at Hauzrani: https://t.co/bjQCmlKZYH via @YouTube
— Adv. Somnath Bharti (@attorneybharti) July 9, 2016
सोमनाथ भारती पर इससे पहले अपनी पत्नी से कथित तौर पर मारपीट के मामले में घरेलू हिंसा का केस दर्ज हुआ था।
Next Story