Begin typing your search...
जीएसटी लागू करने वाला असम पहला राज्य बना

गुवाहाटी: असम विधानसभा ने आज वस्तु एवं सेवाकर 'GST' संविधान संशोधन विधेयक को आज सर्वसम्मति से अनुमोदित किया। पूरे देश में एक समान अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था के प्रावधान वाले जीएसटी विधेयक को अनुमोदित करने वाला पहला राज्य बन गया है।
A historic resolution was passed in Assam Assembly as Assam became the 1st State to ratify the Constitutional Amendment Bill relating to GST
— Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) 12 August 2016
विधानसभा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने सदन में इसकी घोषणा की। विपक्षी कांग्रेस और एआईयूडीएफ के सदस्यों ने विधेयक का समर्थन किया, लेकिन इससे पहले असम पर जीएसटी के प्रभाव के बारे में विधानसभा में चर्चा कराए जाने की मांग कि गई। अध्यक्ष ने उनकी मांग को अस्वीकार कर दिया।
Next Story