Begin typing your search...
भँवरी देवी मर्डर केस :सीबीआई ने कहा राज्य सरकार अटका रही जांच में रोड़ा

राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी मर्डर केस की जांच कर रही सीबीआई की विशेष टीम ने राज्य सरकार पर जांच में रोड़ा डालने और सहयोग न करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में जांच टीम ने सीबीआई के विशेष निदेशक को पत्र लिखकर शिकायत की है। पत्र में कहा गया है कि जांच अधिकारी की पैरवी कर रही टीम और गवाहों को धमकियां मिल रही हैं। दो साल पूर्व तत्कालीन मुख्य सचिव के जारी निर्देशों के बावजूद सीबीआई टीम को न तो सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है और न ही कोई वाहन। पत्र में लिखा है कि अब तक 11 गवाह अपने बयान से मुकर चुके हैं।
सीबीआई कैंप कार्यालय को सर्किट हाउस से खाली कर पुलिस की निगरानी वाले गेस्ट हाउस या पुलिस लाइनों में रहने का दबाव बनाया जा रहा है. पत्र में कहा गया है कि अभी 192 गवाहों की गवाही होनी बाकी है. मामले में कुल 315 दस्तावेज और 94 आर्टिकल हैं और इनको बड़े बक्से में भर कर सर्किट हाउस के कमरों में रखा गया है.
एक हफ्ते पहले सीबीआई के विशेष निदेशक को लिखे गए पत्र में जांच टीम ने आरोप लगाया है कि इस मामले में प्रभावशाली नेता जेल में बंद हैं। शायद उनकी मदद करने के प्रयास में सीबीआई टीम को परेशान किया जा रहा है। पत्र में लिखा है कि राज्य सरकार को कहा जाए कि वह सर्किट हाउस खाली नहीं करवाएं, और टीम को सुरक्षा, वाहन मुहैया कराये जाने का प्रयास करें।
इस मामले में राजस्थान के कद्दावर नेता महिपाल मदेरणा और कुछ हिस्ट्रीशीटर आरोपी हैं. सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने इस मामले में तेज जांच और सुनवाई का आदेश दे रखा है. वहीं सरकार और आरोपियों के आचरण से सुनवाई में रुकावट पैदा हो रही है.
Next Story