
Archived
पहले बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली, फिर दाह-संस्कार के बहाने जिंदा जला डाला
Special Coverage news
16 Jun 2016 4:30 PM IST

x
बिहार: आरा जिले के तीयर थाने के उत्तरदाहा गांव में हत्या की सनसनीखेज वारदात में दो भाईयों ने अपने सगे भाई दयाशंकर साह को जमीन पर पटककर गोली मार दी। दयाशंकर की पत्नी के बार-बार पांव पकड़ने के बावजूद आरोपी जबरन जख्मी भाई को उठाकर ले भागे। आनन-फानन में साक्ष्य नष्ट करने के लिए दयाशंकर को जिंदा ही श्मशान घाट पर जलाने लगे।
घटना के समय मौके पर मौजूद मृतक की पत्नी को भी हत्यारों ने पीट-पीटकर अधमरा कर कमरे में बंद कर दिया। सूचना पाकर मृतक के ससुराल के लोग भी पहुंच गए थे। ससुराल वालों ने जब रोकने की कोशिश की तो उनकी भी पिटाई कर दी गई। मृतक की पत्नी का कहना है कि गोली मारे जाने के बाद भी उनके पति जीवित थे। उन्हें बेरहमी से जिन्दा जला दिया गया। उनके मायके के लोगों ने पति को जलाने में शामिल लोगों का वीडियो भी बनाया है। हत्या की इस घटना के बाद से ही आरोपित फरार हैं।
मृतक की पत्नी के बयान पर पुलिस ने दोनों भाई मंटू शाह और मोहन शाह पर केस दर्ज कर लिया है। गांव के लोगो के मुताबिक मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था जिसका लंबे समय से जमीन और बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था।
Next Story




