Archived

रामनवमी के पोस्टर फाड़ने पर हिंसक झड़प, कई दुकानों में लगाई आग

Arun Mishra
4 April 2017 2:04 PM IST
रामनवमी के पोस्टर फाड़ने पर हिंसक झड़प, कई दुकानों में लगाई आग
x
बिहार के नवादा जिले में रामनवमी का पोस्टर फाड़े जाने के विवाद पर दो समुदायों में हिंसक झड़प हो गई है। जिला मुख्यालय के सद्भावना चौक पर रामनवमी का पोस्टर फाड़ने के विवाद में पहले तो दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए इसके बाद दोनों तरफ से मारपीट हुई और रोड़ेबाजी शुरू हो गई। असामाजिक तत्वों ने मौका पाते ही कुछ दुकानों में आग लगा दी। इससे नाराज लोगों ने राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच) 31 पर जाम लगा दिया। हालात देखते हुए वहां के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को मौके पर पहुंचना पड़ा। उसके बाद मामला शांत हुआ है हालांकि तनाव अभी भी बरकरार है।

फिलहाल प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है और जाम हटवा लिया है। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत जिला प्रशासन के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सूत्रों ने बताया कि उपद्रवियों को शांत कराने के लिए पुलिस को 6 राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी है। पथराव में तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर में पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। अफवाह फैलानेवालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
Next Story