
Archived
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को दी ये सलाह
Arun Mishra
25 March 2017 9:07 AM IST

x
Tejashwi Yadav And Yogi Adityanth (File Photo)
नई दिल्ली : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर एक सलाह दी है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सीएम आदित्यनाथ योगी से कहा कि इधर-उधर जनता का ध्यान मत बांटिए। सबसे पहले शराबबंदी करिए। यूपी में एंटी रोमियो स्क्वायड तो बना दिया अब बिहार की तर्ज पर यूपी में भी एक एंटी दारू स्क्वाड बना दीजिए, जनता का भला हो जाएगा।
शराब तन-मन के साथ समाज और देश को भी दूषित करती है। एक एंटी दारू स्क्वाड भी बना लीजिए। गुटखा और पान से शराब ज्यादा खतरनाक है। धर्म-कर्म की बात करने वाले योगी-संन्यासी सदा नशे के विरुद्ध रहते हैं। अगर सही मायने में योगी धर्म के सच्चे पैरवीकार हैं तो उन्हें पूर्ण शराबबंदी करनी चाहिए। नशा नाश का मूल है।
योगी जी इधर-उधर जनता का ध्यान मत बांटिये। शराब तन-मन के साथ-साथ समाज और देश को भी दूषित करती है। एक एंटी_दारू_स्क्वाड भी बना लिजीये।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 24, 2017
गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पड़ोसी राज्यों से शराबबंदी लागू करने की मांग करते रहे हैं।
Next Story




