Begin typing your search...
बीजेपी ने नीतीश कुमार को समर्थन देने का किया ऐलान, नीतीश ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद
अब बिहार में जेडीयू-बीजेपी की सरकार बनेगी। जेडीयू-बीजेपी विधायक गर्वनर से मिलने जा रहे हैं। नीतीश कुमार भाजपा के समर्थन से गुरुवार को सरकार बनाने का दावा करेंगे..

पटना : महागठबंधन में चल रही उठापटक के बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट कर नीतीश कुमार को बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई में जुड़ने के लिए नीतीश कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि सवा सौ करोड़ नागरिक ईमानदारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं।
बीजेपी ने नीतीश कुमार को समर्थन देने का किया ऐलान
सुशील मोदी ने कहा, बीजेपी ने नीतीश कुमार को समर्थन देने का फैसला किया है। राज्यपाल को अपने फैसले से अवगत कराएँगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अब बिहार में जेडीयू-बीजेपी की सरकार बनेगी। जेडीयू-बीजेपी विधायक गर्वनर से मिलने जा रहे हैं। नीतीश कुमार भाजपा के समर्थन से गुरुवार को सरकार बनाने का दावा करेंगे।
उधर, लालू ने नीतीश के इस्तीफे के बाद आरोपों की बौछार कर दी। लालू ने कहा महागठबंधन के लिए JDU, RJD और कांग्रेस तीनों पार्टियां नया नेता चुनें। नीतीश कुमार ने कहा था मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएंगे। मैंने रात को भी नीतीश जी से बात की थी कि अगर कोई गलतफहमी है तो मिल के हम बात कर सकते हैं। मैंने नीतीश जी 40 मिनट तक बात की लेकिन तब उन्होंने कोई इस्तीफा नहीं मांगा था।
लालू ने कहा, नीतीश कुमार धारा 302 के आरोपी हैं। कोर्ट ने नीतीश पर 2009 में हत्या के केस का संज्ञान लिया है और नीतीश को फांसी भी हो सकती है। नीतीश ने एमएलसी के चुनाव में चुनाव आयोग को जो शपथ दी है उसमें भी उन्होंने मुकदमे की जानकारी दी है। नीतीश को यह मालूम हो गया था कि वह बचने वाले नहीं हैं इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया। ये बीजेपी और आरएसएस से मिले हुए हैं। लालू ने कहा कि क्या सेटिंग है कि मोदी ने नीतीश को बधाई दी।
Watch Video -
Next Story