Archived

मिट्टी घोटाला: नीतीश सरकार ने लालू के बेटे के खिलाफ जांच के दिए आदेश

Arun Mishra
6 April 2017 6:38 PM IST
मिट्टी घोटाला: नीतीश सरकार ने लालू के बेटे के खिलाफ जांच के दिए आदेश
x
पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और नीतीश सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बीजेपी ने तेजप्रताप पर मिट्टी घोटाले का आरोप लगाया तो नीतीश सरकार ने अब जांच के आदेश दे दिए हैं। बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने इस मामले में जांच के आदेश जारी किए। राजनीतिक जानकार इस घटना को अहम बता रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि नीतीश सरकार के इस कदम से आरजेडी और जेडीयू के बीच कड़वाहट बढ़ सकती है। बता दें, हाल के दिनों में कई बार दोनों ही पार्टी के नेता एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं।

बिहार में बीजेपी की सीनियर लीडर सुशील मोदी ने तेजप्रताप पर मिट्टी घोटाले का आरोप लगाया था। मोदी ने मंगलवार को कहा था कि 'सॉइल परचेज स्कीम' में नाम आने के बाद नीतीश कुमार को एन्वायरन्मेंट और फॉरेस्ट मिनिस्टर तेजप्रताप को बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने जांच की मांग भी की थी।

90 लाख रुपए के घोटाले का आरोप लगा
मोदी ने कहा था, "संजय गांधी बायोलॉजिकल पार्क में मिट्टी की जरूरत नहीं थी, लेकिन बिना टेंडर के 90 लाख रुपए की मिट्टी भराई का काम हो गया है। मिट्टी आई कहां से? पटना के अंदर बिहार का सबसे बड़ा मॉल बन रहा है। जिसके बारे में कहा जाता था कि ये मॉल जिस जमीन पर बन रहा है। ये लालू प्रसाद यादव जब रेल मंत्री थे तो रांची और पुरी के अंदर दो होटल गलत तरीके से हर्ष कोचर को दे दिए गए थे।

ये आरोप मैंने नहीं जेडीयू के नेता ललन सिंह ने लगाए थे। इस वक्त वे मंत्री हैं। उन्होंने कहा था कि रांची और पुरी के दो होटलों को हर्ष कोचर को गलत तरीके से दे दिया था। इसके बदले में कोचर ने दो एकड़ जमीन डिलाइट मार्केटिंग कंपनी को दे दी थी। 2014 में तेजस्वी, तेजप्रताप और चंदा यादव इस कंपनी के डायरेक्टर थे।
Next Story