Archived

लालू यादव के घर ढोलक, हारमोनियम लेकर पहुंचे 9 पंडित, जानिए क्यों

Special Coverage News
1 July 2017 7:19 PM IST
लालू यादव के घर ढोलक, हारमोनियम लेकर पहुंचे 9 पंडित, जानिए क्यों
x
RJD अध्यक्ष लालू यादव इन दिनों राजनीतिक और कानूनी पचड़े में फंसे हुए हैं।
पटना: बिहार के पूर्व CM और RJD अध्यक्ष लालू यादव इन दिनों राजनीतिक और कानूनी पचड़े में फंसे हुए हैं। एक तरफ चारा घोटाले में उन पर फिर से सभी मामलों में सुनवाई हो रही है दूसरी तरफ बेनामी संपत्ति मामले में बेटे-बेटियों समेत इनकम टैक्स डिपार्टमेन्ट के रडार पर हैं।
इन सबके बीच महागठबंधन के बीच पड़ी गांठ उन्हें रह-रहकर परेशान कर रही है। शायद यही वजह है कि ईश्वर में अगाध आस्था रखने वाले लालू यादव के घर शनिवार को नौ पंडितों की एक टोली ढोल, हारमोनियम और अन्य वाद्य यंत्र लेकर पहुंची थी। कहा जा रहा है कि इन पंडितों ने वहां सुंदरकांड का पाठ किया है। ताकि लालू परिवार पर आई विपदा खत्म हो सके।
सूत्रों के मुताबिक शनिवार की सुबह इन पंडितों को राजद अध्यक्ष के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड में प्रवेश करते हुए देखा गया है। पंडितों की टीम में शामिल एक पुजारी ने मीडिया को बताया कि उनलोगों को वहां सुंदरकांड का पाठ करने के लिए बुलाया गया है। हालांकि, लालू यादव के पारिवारिक सूत्रों ने इस तरह के किसी तरह के धार्मिक अनुष्ठान से इनकार किया है।
Next Story