Archived

सिवान: फर्नीचर व्यवसायी की हत्या के बाद बवाल, लोगों ने पुलिस की जीप फूंकी

Kamlesh Kapar
28 Jun 2017 11:28 AM IST
सिवान: फर्नीचर व्यवसायी की हत्या के बाद बवाल, लोगों ने पुलिस की जीप फूंकी
x
सिवान में कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक फर्नीचर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। सिवान-आंदर-हुसैनगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है और पुलिस की दो जीप को आग के हवाले कर दिया है।
सिवान: मंगलवार की देर रात अपराधियों ने जिले में कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक फर्नीचर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। व्यवसायी की हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है। सिवान-आंदर-हुसैनगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है और पुलिस की दो जीप को आग के हवाले कर दिया है।

घटनास्थल पर तीन थानों की पुलिस और भीड़ आमने-सामने है। पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है लेकिन आक्रोशित लोग किसी की नहीं सुन रहे हैं। आक्रोशित लोगों ने स्थानीय विधायक हरिशंकर यादव का भी घेराव किया है। सुबह से लोगों ने हत्या के विरोध में माहपुर स्थित सिवान-आंदर-हुसैनगंज रोड को जाम कर दिया है। लोग घटना स्थल पर एसपी-डीएम को बुलाने की मांग कर रहे हैं। उग्र लोगों ने अारोपी के घर में भी आग लगा दी है।

जिले में प्रतिदिन अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है, जिसे लेकर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है। ताजा घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के माहपुर गाँव की है। बताया जाता है कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के माहपुर निवासी जाहिर अंसारी के 26 वर्षीय पुत्र और फर्नीचर व्यवसायी राशिद सरकार मंगलवार की रात खाना खाकर अपने घर की छत पर सोया था।

रात के करीब एक बजे उसकी छत पर चढ़ अपराधियों ने उसकी सिर में एक के बाद एक करके तीन गोलियां दाग दी, जिससे राशिद सरकार की मौके पर ही मौत हो गयी। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे वहां से फरार हो गए।

गोली की आवाज सुन जब परिजन छत पर पहुंचे तब तक राशिद की मौत हो चुकी थी। ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि हत्यारे घर के पिछवाड़े पाईप के सहारे छत पर चढ़े होगें और हत्या कर फिर उसी रास्ते नीचे उतर फरार हो गये।

घटना की जानकारी मिलने के बाद रात तीन बजे के करीब हुसैनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन घटना से नाराज लोगो ने पुलिस को शव लेने से मना कर दिया। जिसके बाद पुलिस को वापस लौट जाना पड़ा था।
Next Story