
Archived
प्रेमी ने प्रेमिका को घर बुलाया, रेप किया, फिर किया आग के हवाले
Arun Mishra
19 Jun 2017 11:55 AM IST

x
सांकेतिक तस्वीर
देर शाम प्रेमी ने युवती को फोन कर अपने घर बुलाया। घर पहुंचने पर प्रेमी ने उसके साथ दुष्कर्म किया, और फिर....
खगडिय़ा : बिहार के खगडिय़ा जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। परबत्ता क्षेत्र की एक युवती का भवानी शंकर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती प्रेमी भवानी शंकर पर शादी के लिए लगातार दबाव बना रही थी। शनिवार की देर शाम प्रेमी ने युवती को फोन कर अपने घर बुलाया। घर पहुंचने पर प्रेमी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
दुष्कर्म के बाद युवक ने अपनी मां को जगाकर युवती के जबरन घर पर आने की बात कही। इसके बाद युवती को वापस घर भेज दिया गया। रविवार की सुबह भवानी शंकर अपनी प्रेमिका के घर पर पहुंचा। उस समय घर पर युवती के सिवाय कोई नहीं था। मौका मिलते ही भवानी शंकर ने युवती को शौचालय में बंद कर दिया और करोसिन डालकर देह में आग लगा दी।
पुलिस अधीक्षक मीनु कुमारी ने बताया कि पीडि़त जो कि बीए सेकंड ईयर की स्टूडेंट थी, जिसके मरने से पूर्व दिए गए बयान के आधार पर उसके फरार प्रेमी भवानी शंकर कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी गई है। घटना को लेकर मृतका के परिजनों से भी पूछताछ जारी है। पीडि़ता और उसका प्रेमी गोगरी थाना क्षेत्र स्थित केडीएस कॉलेज में पढते थे।
Next Story




