Begin typing your search...
औरंगाबाद डीएम का अजीब बयान, 'शौचालय बनवाने के लिए पैसे नहीं है तो बीवी बेच दो'
डीएम कंवल तनुज ने लोगों से कहा कि अगर आपके पास पैसा नहीं है तो अपनी पत्नी को बेच दीजिए और टॉयलेट बनवा लीजिए...

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के डीएम कंवल तनुज का स्वच्छता अभियान के तहत बनाए जा रहे शौचालयों को लेकर एक बेहद हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान लोगों से कहा कि अगर आपके पास पैसा नहीं है तो अपनी पत्नी को बेच दीजिए और टॉयलेट बनवा लीजिए।
दरअसल डीएम के संबोधन के दौरान ग्रामीणों ने उनसे कहा कि उनके पास शौचालय बनाने के लिए पैसा नहीं है। इस पर उन्होंने कहा कि आप लोग अडवांस की बात करते हैं, लेकिन इंदिरा आवास के तहत जो पैसा दिया गया, कई लोगों ने उन पैसों से बेटी की शादी कर ली और दूसरे चीजों में खर्च कर दिया।
डीएम कहा कि अगर आपके पास पैसा नहीं है तो अपनी बीवी को बेच दीजिए। यहां कौन गरीब है, जो कहेगा कि उसकी बीवी की इज्जत 12,000 रुपये से सस्ती है। कोई ऐसा नहीं होगा जो बोलेगा कि मेरी बीवी की इज्जत ले लो और 12,000 दे दो। अगर आपकी यह मानसिकता है तो बेच दीजिए अपने घर की इज्जत और कह दीजिए सरकार को कि शौचालय नहीं बना सकते।
Next Story