
Archived
चंपारण सत्याग्रह: बाबा रामदेव ने लगाया योग शिविर, कहा- बिहार का पानी और जवानी का जवाब नहीं
Kamlesh Kapar
8 Jun 2017 12:17 PM IST

x
Baba Ramdev organized yoga camp on 100 years of Champaran Satyagraha
चंपारण: बाबा रामदेव महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने पर चंपारण में 3 दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर लगाया है। योग ध्यान शिविर में लोगों को ध्यान और योग की महता बताने के लिए बाबा रामदेव सात जून की शाम मोतिहारी पहुंचे। तीन दिवसीय योग ध्यान शिविर में केन्द्रीय कृषि मंत्री, दिल्ली भाजाप के अध्यक्ष मनोज तिवारी, भाजपा नेता संजीव चौरसिया और विधान पार्षद नवल किशोर यादव समेत कई भाजपा नेता भी शिरकत करेंगे।
योग शिविर में पहुंचे योग गुरु स्वामी रामदेव ने बिहार और चंपारण की तरीफ करते हुए कहा कि- बिहार में अपार संभावनाएं हैं। यहां का पानी और जवानी दोनों का जवाब नहीं है। पूरे देश में बिहार के लोग पुरुषार्थ के लिए जाने जाते हैं। यहां के युवाओं ने किसी जमाने में यूपीएससी की परीक्षा में अपनी पहचान ज्यादा संख्या में बनाई। आज भी बना रहे हैं। लेकिन, यह प्रतिशत और बढ़े और बिहार का देश में परचम लहराए इसके लिए बिहार को दोबारा शिक्षा का केंद्र बनाएंगे।
उन्होंने चंपारण की धरती को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि बिहार में तीन औद्योगिक यूनिट की स्थापना करूंगा,जिसमें एक चंपारण में होगा ताकि यहां के किसान और बेरोजगार युवकों को रोजगार मिल सके। योग गुरु ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने एक माह पूर्व चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष में आने का निमंत्रण दिया। ऐसे में ऐतिहासिक चंपारण की भूमि को नमन करने आया हूं। उन्होंने कहा कि कालाधन के खिलाफ आंदोलन शुरू किया सफलता भी मिली और अब विदेशी वस्तु बहिष्कार व स्वदेशी अपनाने का समय आ गया है।
बिहार में शराब बंदी की सराहना करते हुए कहा कि पूर्ण सफलता कानून के डंडा से नहीं योग से ही संभव है। योग को स्वभाव बनाने का आह्वान करते हुए विश्व योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि जेनेटिक बीमारियों का नाश दवा नहीं योग से ही संभव है। करीब 200 देशों में योग हो रहा है। योग धर्म के साथ राष्ट्रधर्म को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि टेंशन, डायबिटिज, कैंसर, गैस्ट्रीक आदि बीमारियां तेजी से पांव पसार रही हैं। ऐसे में सभी योग को अपनाएं।
Next Story




