Archived

शेखपुरा के सिरारी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत ,दो जख्मी

शेखपुरा के सिरारी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत ,दो जख्मी
x
8 people were killed, two wounded, late evening incident due to the fall in a goods train near Sheikhpura's Siri railway station.

शेखपुरा.ललन कुमार: शेखपुरा जिले के सिरारी रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गयी जबकि दो लोग जख्मी हो गए। बताया जाता है कि यह लोग लखीसराय से देर शाम पैसेंजर ट्रेन से सिरारी पहुंचे और उसके बाद पटरी पर से ही होते हुए अपने गांव की तरफ जा रहे थे। तभी पीछे से मालगाड़ी आ पहुंची और लोगों को संभलने का वक्त नहीं मिला।


घटना के दौरान वे लोग पुल पार कर रहे थे और इस दौरान उन लोगों को पुल पर से नीचे कूदने के सिवाय और कोई रास्ता नहीं बच रहा था। हालांकि इस दौरान एक दो लोग पुल से नीचे कूदने की हिम्मत तो जुटा लिए परंतु अन्य लोग बस ट्रेन को अपनी ओर आते हुए ही देखते रह गए और चंद सेकेंड के भीतर ही ट्रेन उनके पास तक पहुंच गई और उन्हें रौंदत्ते हुए लखीसराय की तरफ निकल गई।


इस घटना के दौरान वहां लोगों की चितकार गूंज उठी और पलभर में ही यह चित्कार भी शांत हो गई। देर शाम की इस घटना के बाद स्थानीय लोग उधर दौड़े और परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी. ट्रेन इन लोगों को रौंदते हुए लखीसराय की तरफ निकल गई मृतक में पांच पुरुष एवं तीन महिला बताए जाते हैं।


इस घटना में सिरारी के पास ही पड़ने वाले परंतु लखीसराय जिला में आने वाले भंवरिया गांव निवासी मीना देवी ,मंगल यादव ,उनका भतीजा पुरुषोत्तम कुमार, एवं भभु आशा देवी ,शिशमा गांव निवासी 50 बर्षीय सरोजनी देवी,मसौढा गांव निवासी सुरेश यादव की मौत हो गयी। इस घटना में गंभीर रुप से जख्मी 2 लोगों को अस्पताल लाया गया। जिसमें मसौढा गांव निवासी किशोरी राम की पुत्री 12 वर्षीय जूना कुमारी बताई जाती है जिसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। घटना के बाद अधिकारियों की टीम घटना स्थल पर पहुंची। वही सदर अस्पताल भी पहुंच अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया। घटना के बाद इन गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।

Next Story