Begin typing your search...

बिहार में सियासी संकट LIVE: नीतीश ने दिया इस्तीफा, अब क्या करेंगे लालू और तेजस्वी

बिहार में सियासी संकट LIVE: नीतीश ने दिया इस्तीफा, अब क्या करेंगे लालू और तेजस्वी
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

पटना : महागठबंधन में चल रही उठापटक के बीच अभी-अभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा दे दिया है। जेडीयू बैठक के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से मिलने गए और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया।

बुधवार शाम को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायकों, सांसदों और दूसरे नेताओं की बैठक बुलाई। जिस बैठक के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने पहुंचे और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस खबर के बाद से बिहार में महागठबंधन को लेकर लगाए जा रहे कयासों को और हवा मिल गई है।

इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने अभी महामहिम से मुलाकात कर त्यागपत्र सौंप दिया हैं। हमने महागठबंधन की सरकार 20 महीने से भी ज्यादा चलाई है। हमसे जितना हुआ उतना गठबंधन का धर्म निभाया। मुझसे जितना संभव हुआ है गठबंधन का पालन करते हुए जनता के सामने चुनाव के दौरान जिन बातों की चर्चा की उसी के मुताबिक हमने काम किया।


उन्होंने कहा जनता के हित में काम किया। लगातार बिहार के लिए काम करने की कोशिश की। जो माहौल था, उसमें काम करना मुश्किल था। हमने तेजस्वी से इस्तीफा नहीं मांगा, लेकिन लालू और तेजस्वी से यही कहा कि जो भी आरोप लगे हैं, उसे साफ करें। स्पष्टीकरण करना बहुत जरूरी है, लेकिन वो भी नहीं हो पा रहा है। तेजस्वी पर आरोपों से गलत धारणा बन रही है।

उन्होंने कहा जो चीजें उभर कर सामने आई हैं मेरे लिए काम करना और नेतृत्व करना संभव नहीं है। हमने अपनी ओर से कोशिश भी की। हमारी लालू जी से भी बात होती रही है। तेजस्वी जी से भी बात की। हमने सिर्फ यही कहा कि जो भी आरोप लगे हैं उन पर आकर सफाई दें। माहौल और परिस्थितियां कुछ ऐसी हैं कि काम नहीं हो पा रहा है। सिर्फ इसी की चर्चा हो रही है।

इस्तीफा देने के बाद नीतीश ने कहा हमने अपनी ओर से महागठबंधन के धर्म का पालन करने की कोशिश की। मुझे लगा कि मेरे जैसे व्यक्ति के लिए आसान नहीं है। हम सरकार चलाने की स्थिति में अब नहीं है इसलिए मैंने इस्तीफा दिया।जब तक चला सकते थे तब तक चलाया।

दरअशल आज जेडीयू की बैठक से पहले ही आरेजडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत उनके बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार ने उनसे न ही इस्तीफा मांगा है और न ही भ्रष्टाचार के आरोपों पर कोई सफाई मांगी है।

Special Coverage News
Next Story