
Archived
बिहार में आसमानी बिजली का कहर, अब तक 23 लोंगों की मौत
शिव कुमार मिश्र
28 May 2017 10:57 PM IST

x
वज्रपात, आंधी और तूफान की चपेट में आकर 23 लोगों की मौत
बिहार के पूर्वी और पश्चिम चंपारण जिले में रविवार को बारिश के दौरान हुए वज्रपात, आंधी और तूफान की चपेट में आकर 23 लोगों की मौत हो गई.
आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पश्चिम चम्पारण में 6 पूर्वी चम्पारण में 5 जमूई में 4 मधेपुरा, मुंगेर, और भागलपुर में 2-2 मौते वैशाली समस्तीपुर में एक एक मौत की सूचना है हालांकि मरने वालों की संख्या इससे कहीं ज्यादा है. रविवार की सुबह से ही आपदा प्रबंधन विभाग ने बिहार के कई जिलों में आंधी और तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया था. दोपहर 11.15 लेकर 3.30 के बीच 60 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी तूफान के साथ-साथ बरिश का अलर्ट जारी किया गया था फिर भी लोगों के जीवन को नहीं बचाया जा सका. ज्यादातर मौते ब्रजपात और पेड़ गिरने के दबने से हुई. उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में ये अलर्ट जारी किया गया था. कई मवेशियों की मरने की भी सूचना है.
योगापट्टी अंचल अधिकारी शंभूनाथ राम ने बताया कि मरने वालों में ढढवा गांव के मैनेजर चौधरी एवं चन्द्रावती देवी, दुधियवां गांव की शंभा देवी, भरथापट्टी गांव की रीमा कुमारी एवं परमशीला कुमारी शामिल हैं.
वहीं, लौरिया अंचल अन्तर्गत धोबनी वृत्ता टोला गांव निवासी मुकेश कुमार की भी आंधी और तूफान की चपेट में आकर मौत हो गई.
पश्चिम चंपारण के पड़ोसी जिला पूर्वी चंपारण में आज बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गई.
प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन वरीय उपसमाहर्ता मनोज कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आज बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गई.
मृतकों में मेहसी थाना क्षेत्र के राजेपुर मेहसी पंचायत के रानीपट्टी गांव निवासी कंठलाल राय, कोटवा थाना के कररया बैरागी टोला के निवासी चंद्रिका पासवान की पत्नी मीना देवी. इसी थाना के कोइरगांवा के अच्छेलाल शाह की पत्नी सुनीता देवी, फेनहारा थाना क्षेत्र के कोदरिया अवी गांव के रामनाथ शाह की पुत्री वीणा कुमारी तथा तुरकौलिया थाना क्षेत्र के तुरकौलिया पुरवारी टोला मध्य वार्ड नंबर छह निवासी हीरा लाल शाह की पत्नी सुशीला देवी शामिल हैं.
Next Story




