Begin typing your search...
बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, शराब पीकर हंगामा करने का आरोप
Bihar Police Men's Association president arrested

पटना : शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किये गए बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल सिंह समेत दो पुलिसकर्मियों को आज जेल भेज दिया गया है।
पटना SSP मनु महाराज ने बताया कि इन पुलिसकर्मियों पर पुलिस लाईन में शराब पीकर हंगामा करने और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अपशब्द कहने का आरोप है। इन दोनों पुलिसकर्मियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में आज पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर भेज दिया गया है।
बता दे. कि बिहार में नितीश सरकार ने पूर्ण मध्-निषेध कानून लागू कर रखा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के मुताबिक बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल सिंह और शमशेर आलम को कल देर रात शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया गया।
Next Story