Archived

लालू के बेटे तेज प्रताप को दान में 13.12 एकड़ जमीन देने वाली BJP सांसद ने किया बड़ा ख़ुलासा!

Special Coverage News
5 July 2017 4:03 PM IST
लालू के बेटे तेज प्रताप को दान में 13.12 एकड़ जमीन देने वाली BJP सांसद ने किया बड़ा ख़ुलासा!
x
BJP नेता सुशील मोदी ने लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप को लेकर नया खुलासा किया है। मोदी ने कहा कि लालू के पुत्र तेज प्रताप जिसकी उम्र 1992 में महज तीन साल आठ माह की थी
पटना: बिहार के BJP नेता सुशील मोदी ने लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप को लेकर नया खुलासा किया है। मोदी ने कहा कि लालू के पुत्र तेज प्रताप जिसकी उम्र 1992 में महज तीन साल आठ माह की थी, के नाम यह दान बृजबिहारी प्रसाद की पत्नी रमा देवी ने किया है।
वही तेज प्रताप यादव को जमीन दान ने वाली बीजेपी सांसद रमा देवी ने अब इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है। रमा देवी ने बताया, "मैंने ये जमीन अपने पति बृजबिहारी प्रसाद
के कहने पर इलाके के विकास के लिए दान में दी थी।" हालांकि, जमीन के कागजात में सेवा के बदले दान की बात की गई। लगभग 13 एकड़ जमीन 1992 में तेज प्रताप यादव को दान में दी गई। दी गयी जमीन मुजफ्फरपुर के मौजा किशुनगंज, थाना कुढ़नी में पड़ती है।
सुशील मोदी का कहना है कि जिस वक्त ये जमीन दान में दी गई उस वक्त रमा देवी लालू की पार्टी में नहीं थीं। ऐसे में उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि महज 3 साल की उम्र में तेजप्रताप ने रमा देवी की ऐसी कौन सी सेवा कर दी जिसके एवज में उन्होंने इतनी बड़ी जमीन दान की।
सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को राजद और कांग्रेस के संबंधों पर पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने पूछा कि आखिर सारे राजनेता लालू परिवार को ही क्यों जमीन का चढ़ावा देते हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद के मुख्यमंत्रित्व काल व रेल मंत्री के काल में नौकरी, ठेका, विधायक, सांसद, मंत्री व अन्य मदद के बदले जमीन लिखवा लेना या गिफ्ट करवा लेने का अंतहीन सिलसिला किया।
रघुनाथ झा, कांति सिंह ने मंत्री बनने के एवज में करोड़ों की संपत्ति दान में दी। लालू प्रसाद के खटाल में काम करनेवाले ललन चौधरी व रेलवे में खलासी के पद पर लालू प्रसाद द्वारा बहाल हृदयानंद चौधरी के नाम पहले लालू परिवार ने जमीन लिखवाया और अब उसे गिफ्ट करवा लिया। उसी शृंखला में स्व बृज बिहारी प्रसाद पत्नी रमा देवी से भी 13.12 एकड़ जमीन तेज प्रताप यादव को दान कर दिया।
Next Story