
Archived
MLA की पत्नी के साथ किया छेड़छाड़, BJP ने MLC को किया निलंबित
Kamlesh Kapar
31 March 2017 7:59 PM IST

x
पटना : भाजपा ने प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद को पार्टी से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उस घटना के एक दिन बाद की गई है, जिसमें BJP विधायक नीरज कुमार सिंह बब्लू की पत्नी और बिहार विधान परिषद में लोजपा सदस्य नूतन सिंह ने भाजपा MLC लालबाबू प्रसाद पर छेड़छाड़ किए जाने के आरोप लगाए थे। पत्नी की शिकायत के बाद नीरज सिंह ने लालबाबू की पिटाई कर दी थी।
इस मामले की पुष्टि करते हुए भाजपा के स्टेट प्रेसिडेंट नित्यानंद राय ने कहा कि पार्टी की वरिष्ठ नेता मामले की जांच कर रहे हैं। राय ने बताया कि हालांकि हमें कोई भी लिखित शिकायत नहीं मिली है, हमें इसके बारे में सुनने को मिला और पार्टी सीनियर्स से इस बारे में चर्चा की जा रही है।
Next Story




