
Archived
लालू के बेटे तेज प्रताप यादव को झटका!, BPCL ने उठाया ये कदम
Kamlesh Kapar
17 Jun 2017 1:07 PM IST

x
bpcl-cancel-lalu-yadav-elder-sons-tej-pratap-yadav petrol-pump-licence
पटना: RJD सुप्रीमो लालू यादव के परिवार की मुसीबतें लगातार बढ़ रही हैं। अब उनके बड़े बेटे व बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप का आवंटित पेट्रोल पंप का लाइसेंस भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने रद्द कर दिया है। बीपीसीएल ने गलत तरीके से लाइसेंस लेने के आरोपों के बाद नोटिस जारी किया था।
BPCL terminates petrol pump license allotted to Bihar Minister Tej Pratap Yadav. BPCL refuses to comment further on the issue: Sources
— ANI (@ANI_news) June 17, 2017
बता दें कि पटना के व्यस्त इलाकों में से एक बेउर जेल के पास तेज प्रताप यादव को पेट्रोल पंप आवंटित किया गया था। बिहार बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया था कि 2011 में पटना में पेट्रोल पंप का लाइसेंस लेने के लिए तेज प्रताप यादव ने फर्जी कागजात दिखाए थे। साथ ही मोदी ने यह भी आरोप लगाया था कि उन्होंने तेल कपंनी के एक अधिकारी से सांठ-गांठ कर गलत तरीके से पेट्रोल पंप का लाइसेंस लिया।
मीडिया में काफी बवाल होने के बाद BPCL की तरफ से बिहार के हेल्थ मिनिस्टर तेज प्रताप को नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब देने का निर्देश दिया था। इससे पहले भी तेज प्रताप यादव विवादों में रह चुके हैं। पिता लालू के लिए घर में ही सरकारी अस्पताल के 3 डॉक्टरों और नर्सों की टीम की ड्यूटी लगाने को लेकर भी काफी विवाद हुआ था।
Next Story




