
Archived
Bihar board 10th result : एक बजे घोषित होगा रिजल्ट, यहां चेक करें नतीजे
Kamlesh Kapar
22 Jun 2017 10:48 AM IST

x
बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट (BSEB) आज दोपहर 1 बजे आएगा। रिजल्ट आप को आधिकारिक बेवसाइट biharboard.ac.in पर भी देखा जा सकता है।
पटना: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट (BSEB) आज दोपहर 1 बजे आएगा। रिजल्ट आप को आधिकारिक बेवसाइट biharboard.ac.in पर भी देखा जा सकता है। इस बार मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में थोड़ा बेहतर होगा। बिहार बोर्ड ने छात्रों को ग्रेस देने का फैसला किया है। फैसले के अनुसार छात्रों को 8 प्रतिशत अंक तक ग्रेस मिलेगा।
वहीं, डिविजन में कुछ मार्क्स से छूटने पर छात्रों को पांच अंक या कम लाभ दिया जाना है। बोर्ड के इस फैसले से कुल सफलता के प्रतिशत में वृद्धि होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस बार मैट्रिक के रिजल्ट में कुल छात्रों की सफलता के प्रतिशत में वृद्धि हो जाएगी। उम्मीद है कि मैट्रिक में कुल छात्रों की सफलता का प्रतिशत 50 प्रतिशत से ज्यादा व 60 प्रतिशत के नीचे रहेगा। इसमें लड़कों की सफलता का प्रतिशत लड़कियों से बेहतर होगा। पिछली बार कुल सफलता का प्रतिशत 44.66 रहा था।
इंटर रिजल्ट की तरह टॉपर को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं हो। इस वजह से बिहार बोर्ड ने अलग-अलग करके तीन दिनों तक मैट्रिक के टॉप पांच में जगह बनाने वाले कई छात्रों का भौतिक सत्यापन कराया है। सोमवार को भी कई टॉपरों को बुलाया गया था। शनिवार व रविवार को विशेषज्ञों की टीम ने कई प्रश्न छात्रों से पूछे। इसमें सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र भी शामिल थे।
बिहार बोर्ड में टॉपरों की कॉपियों को लगातार जांच चल रही है। टॉपरों की कॉपियों को विषय के विशेषज्ञ शिक्षकों से जांच कराई जा रही है। यह प्रक्रिया लगातार जारी है। बिहार बोर्ड के माध्यमिक प्रभाग के कॉन्फ्रेंस हॉल में कॉपियां जांची गयी है। इसी हॉल में टॉपर छात्रों का भौतिक सत्यापन सोमवार को हुआ है।
इसबार मैट्रिक के रिजल्ट (Bihar board 10th result 2017) में पटना जिले का रिजल्ट ओवरऑल में बेहतर रहेगा। इसकी पूरी संभावना है। पटना का रिजल्ट थ्री होने की उम्मीद है। पिछले साल से पटना का रिजल्ट अच्छा हो सकता है।
Tags#Bihar board 10th result 2017#रिजल्ट#यहां चेक करें रिजल्ट#BSEB#BSEB 10th result#मैट्रिक परीक्षा#bihar board 10th result 2017#biharboard.ac.in#bseb 10th result 2017#check result#bihar board matric result 2017#check bihar board matric result declared#bihar board 10th result#bihar board result 2017 10th
Next Story




