Begin typing your search...

सीतामढ़ी: NH 77 पर बस और ट्रक में टक्कर, चालक-खलासी समेत 5 की मौत, SDO और इंस्पेक्टर को भीड़ ने पीटा

सीतामढ़ी-सोनबरसा NH 77 पर ट्रक बस की सीधी टक्कर में बस चालक और खलासी समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

सीतामढ़ी: NH 77 पर बस और ट्रक में टक्कर, चालक-खलासी समेत 5 की मौत, SDO और इंस्पेक्टर को भीड़ ने पीटा
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
बिहार: सीतामढ़ी-सोनबरसा NH 77 पर नगर थाना क्षेत्र के कांटा चौक के समीप सुबह 9 बजे ट्रक बस की सीधी टक्कर में बस चालक और खलासी समेत पांच लोगों की मौत घटना स्थल पर हो गई। जबकि 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस पर कुल 29 लोग सवार थे। सीतामढ़ी से गायत्री परिवहन की महाराजा बस नंबर बीआर 30 जी-3711 यात्रियों को लेकर पुपरी के रास्ते मधुबनी जा रही थी, जबकि ट्रक FCI का गेहूं लेकर सोनबरसा से मुजफ्फरपुर जा रहा था।
घटना के बाद ट्रक बस सड़क से 25 फीट गड्ढे में जाकर पलट गई। घटना के बाद कोहराम मच गया। इसकी सूचना जिला प्रशासन नगर थाना को दी गई। सूचना पर हजारों लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। सभी ने एक-एक कर सभी घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे को लेकर शुरुआत में प्रशासन के गंभीर नहीं होने पर लोगों ने हंगामा किया और मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस को खदेड़ दिया।
इस दौरान एसडीओ सदर सतेंद्र प्रसाद, सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर व बथनाहा थाना के अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार समेत कई दारोगा व आधा दर्जन पुलिस कर्मियों की खदेड़ कर पिटाई भी की। इस दौरान उग्र भीड़ में शामिल एक युवक ने SP के बॉडी गार्ड की कार्बाइन छीन ली। हालांकि, बाद में कार्बाइन वापिस मिल गया। बाद में DM राजीव रोशन व एसपी हरि प्रसाद एस के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस व प्रशासनिक तंत्र ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया।
साथ ही पुलिस पर हमला करने व कार्बाइन छीनने को लेकर चार उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया।बाद में जिला प्रशासन के निर्देश पर दो जेसीबी मशीन चार एंबुलेंस पहुंची। फिर शवों को निकालने का काम शुरू हुआ।
इनकी हुई मौत :-
1.महेंद्र पासवान, पिता अच्छे लाल पासवान, सेंटल बैंक पुपरी शाखा में अनुसेवी, वार्ड नंबर दो, गड़हिया टोला, डुमरा.
2. मो इरशाद आलम, कपड़ा व्यवसायी, ग्राम मिर्जापुर, थाना बाजपट्टी.
3. अमित कुमार पासवान, बाजपट्टी पीएचसी के कर्मी, मुजफ्फरपुर.
4. गुड्डू राउत, बस चालक, पिता स्व सोने लाल राउत, ग्राम बाजितपुर, थाना बाजपट्टी.
5. 15. कौशल कुमार, 40 वर्ष, कंडक्टर, बथनाहा.
Special Coverage News
Next Story