Archived

पत्रकार राजदेव रंजन हत्या केस में शहाबुद्दीन समेत 7 के खिलाफ CBI ने चार्जशीट की दाखिल

Arun Mishra
22 Aug 2017 3:34 PM IST
पत्रकार राजदेव रंजन हत्या केस में शहाबुद्दीन समेत 7 के खिलाफ CBI ने चार्जशीट की दाखिल
x
शहाबुद्दीन के खिलाफ सीबीआई ने आईपीसी की अपराधिक षडयंत्र और हत्या मामले में चार्जशीट फाइल की है...

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मोहम्मद शहाबुद्दीन के खिलाफ पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या मामले में चार्जशीट फाइल कर दी है। शहाबुद्दीन के खिलाफ सीबीआई ने आईपीसी की अपराधिक षडयंत्र और हत्या मामले में चार्जशीट फाइल की है।

पत्रकार राजदेव रंजन हत्या मामले में CBI ने विशेष न्यायालय में शाहबुद्दीन सहित 7 लोगो पर चार्जशीट दायर की। पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या 13 मई 2015 में अपने कार्यालय से घर जाने के क्रम में सीवान रेलवे स्टेशन रोड फलमंडी के पास कर दी गयी थी।

इससे पहले 29 मई को ही बिहार के पत्रकार राजदेव रंजन हत्या मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन से पूछताछ के लिए रिमांड मिल गई थी।

एक विशेष अदालत ने शहाबुद्दीन को सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद सीबीआई ने शहाबुद्दीन से पूछताछ की थी। इसके बाद से वो दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद थे। मोहम्मद शहाबुद्दीन बिहार के सीवान क्षेत्र से आरजेडी के पूर्व सांसद थे।

Next Story