
Archived
गिरिराज सिंह ने नीतीश से कहा- मौनी बाबा मत बने रहिए, 'आप सुशासन के पक्षधर हैं या कुशासन के बताइए'
Special Coverage News
7 July 2017 10:39 AM IST

x
Union Minister Giriraj Singh
गिरिराज सिंह ने नीतीश से पूछा है, कि अब मौनी बाबा बने रहने से काम नहीं चलेगा। आप सुशासन के पक्षधर हैं या कुशासन के, ये आपको तय करना है...
पटना : बिहार की राजनीति में इस समय भूचाल आया हुआ है। आरजेडी प्रमुख लालू यादव के 12 ठिकानों पर आज सीबीआई ने छापेमारी की है। आरजेडी समर्थक बीजेपी पर बदले की कार्यवाही का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, बीजेपी ने लालू को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार से पूछा है, कि अब मौनी बाबा बने रहने से काम नहीं चलेगा। आप सुशासन के पक्षधर हैं या कुशासन के पक्षधर हैं। ये आपको तय करना है।
अब नीतीश कुमार को तय करना है कि वो किस ढंग की सरकार चाहते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश जो, भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोरलेन्स की बात करते थे, कुशासन के खिलाफ। आपने कहा था कि बीजेपी केबल पीसी करेगी या कुछ सच भी सामने आएगा। अब तो सच भी सामने आ रहा है। आपके डिप्टी सीएम के खिलाफ एफआईआर हुआ है। अब निर्णय करें देश की जनता जानना चाहती है। आपके डिप्टी सीएम के खिलाफ एफआईआर हुआ आप उन्हें साथ रक्खेंगे ये आपको तय करना होगा।
गिरराज सिंह ने आगे कहा कि, नीतीश कुमार अब मौनी बाबा बनकर अब नहीं रहेंगे, नीतीश कुमार को जुबान खोलनी पड़ेगी कि आप किसके पक्षधर हैं। आप सुशासन के पक्षधर हैं या कुशासन के पक्षधर हैं।
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, लालू पर जब चारा घोटाले का आरोप लगा था तब बीजेपी की सरकार थी क्या? कानून अपना काम कर रहा है। बोए बबूल तो आम कहाँ से होए। आपने होटल डील दी उन्होंने जमीन दी। अब सच सामने आ रहा है।
वहीं, आरजेडी ने सीबीआई की छापेमारी को लोकतंत्र का सबसे ज्यादा काला दिन बताया है। आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा, 'आज भारतीय लोकतंत्र का काला दिवस है, लेकिन हम इससे पीछे नहीं हटने वाले हैं. हम कानूनी रूप से इससे लड़ेंगे।'
आपको बता दें आज लालू के 12 ठिकानों पर सीबीआई न ेछापेमारी की है हैं सीबीआई की टीम शुक्रवार सुबह पटना में लालू यादव के घर पहुंची। पटना के अलावा दिल्ली, रांची, पुरी, गुड़गांव समेत लालू के 12 ठिकानों पर तलाशी चल रही है। बतौर रेल मंत्री टेंडर में हेराफेरी के आरोप में सीबीआई ने उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने 2006 के जिस मामले में लालू प्रसाद यादव के 12 ठिकानों पर CBI की छापेमारी की है उनमें दिल्ली, पटना, रांची, पुरी और गुरुग्राम शामिल हैं।
सीबीआई ने जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, उनमें लालू प्रसाद यादव के अलावा उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, उनके बेटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, IRCTC के तत्कालानी एमडी, दो प्राइवेट कंपनियों के डायरेक्टर्स, एक प्राइवेट मार्केटिंग कंपनी और कुछ अन्य लोग शामिल हैं। इस मामले में लालू के साथ ही उनकी पत्नी राबड़ी देवी, दोनों मंत्री पुत्र तेजप्रताप यादव और तेजस्वी पर भी केस दर्ज किया है। लालू पर आरोप है कि तब उन्होंने रेलवे के होटल टेंडर निजी कंपनी को दिए थे और रेल मंत्री के तौर पर निजी कंपनी को फायदा पहुंचाया था।
Next Story




