

x
RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में आज CBI की विशेष अदालत में पेश हुए।
रांचीः RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में आज CBI की विशेष अदालत में पेश हुए। चारा घोटाला का यह मामला देवघर कोषागार से करीब 90 लाख रुपए की अवैध निकासी से संबंधित है। मामले को लेकर चारा घोटाला कांड संख्या आरसी 64ए/96 के तहत प्राथमिकी दर्ज है।
बता दें कि लालू परिवार पर जमीन की खरीद-फरोख्त में हुई घपलेबाजी के आरोप है। बिहार में बीजेपी के विपक्ष नेता सुशील कुमार मोदी की ओर से लगाए आरोपों के बाद उन्हें और उनके परिवार को जांच का सामना करना पड़ रहा है।
इस बीच झारखंड की पूर्व मंत्री और राजद की वरिष्ठ नेता अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यादव सदैव न्यायालय का सम्मान करते रहे हैं और आज भी न्यायालय में पेश हुए हैं। उन्होंने कहा कि न्यायालय जब भी उन्हें बुलाएगा वह आएंगे। न्यायालय से पूरी उम्मीद है कि यादव को न्याय मिलेगा।
Next Story




