Begin typing your search...
होमगार्ड जवान को जिंदा दफनाने की कोशिश, आपसी रंजिश की आशंका

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में एक होमगार्ड जवान को आपसी रंजिश में धारदार हथियार से हमला कर जिंदा दफनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना के पोखड़ेरा गांव का है। जहाँ देर शाम दामोदर पोद्दार नाम के होमगार्ड जवान को गांव के ही सकलू पासवान ने कुछ कागज पढ़ने के बहाने घर में बुलाया। होमगार्ड जवान ने कागज पढ़ना शुरू किया वैसे ही उसे घर में बने गड्ढे में धक्का देकर गिरा दिया और फिर ऊपर से मिट्टी डालना शुरु कर दिया।
बता दे कि विरोध करने पर होमगार्ड जवान को धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है। वही मुफ्फसिल थाना के प्रभारी कुमार कृति इस तरह की घटना से साफ इंकार कर रहे हैं। फिलहाल इस मामले में कोई मामला भी दर्ज नहीं किया गया है।
Next Story