Archived

बिहार के समस्तीपुर में जदयू नेता और उनके भाई को मारी गोली, हालत गंभीर

Vikas Kumar
30 Aug 2017 3:46 PM IST
बिहार के समस्तीपुर में जदयू नेता और उनके भाई को मारी गोली, हालत गंभीर
x

समस्तीपुर : बिहार में समस्तीपुर जिले के वैनी सहायक थाना क्षेत्र में मंगलवार को देर रात बाइक सवार दो बेखौफ अपराधियों ने जनता दल (यूनाइटेड) के एक नेता और उनके भाई को गोली मार दी। इस घटना में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस के अनुसार, वैनी बाजार निवासी एवं प्रखंड स्तरीय जेडीयू नेता सचिन जायसवाल अपने भाई सौरभ जायसवाल उर्फ सोनू के साथ घर में बैठे थे। इस बीच बाइक सवार दो हमलावरों ने घर में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना में गोली लगने से दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए।

इस घटना के बाद फौरन दोनों भाई को समस्तीपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां बताया जा रहा है सचिन की हालत नाजुक है। उन्होंने बताया सचिन ठेकेदारी का काम करता है। परिजनों का कहना है कि उसपर एक साल पहले भी हमला किया गया था।

Next Story