Archived

जदयू की अहम बैठक जारी, राजद खेमा में भी बढी हलचल, तेजस्वी से मिलने पहुंचे कई नेता

Special Coverage News
11 July 2017 2:48 PM IST
जदयू की अहम बैठक जारी, राजद खेमा में भी बढी हलचल, तेजस्वी से मिलने पहुंचे कई नेता
x
पटना : बिहार में सियासी घमासान लगातार जारी है। लालू प्रसाद यादव और उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव पर भ्रष्‍टाचार के मामले और बीजेपी के इस्‍तीफे की मांग के बाद राजद ने तो स्‍पष्‍ट कर दिया है कि तेजस्‍वी इस्‍तीफा नहीं देंगे। इन सब सियासी गहमागहमी के बीच जदयू की आज मंगलवार को अहम बैठक जारी है।
वहीं जेडीयू की बैठक शुरु होने के बाद राजद खेमा में भी नेताओं की सरगर्मी बढ़ गई है। दिन के ग्यारह बजे नीतीश की अगुआई में जेडीयू की मीटिंग शुरू हुई तो एक अणे मार्ग से चंद कदमों की दूरी पर स्थित 10 सर्कुलर रोड पर भी सियासी हलचल बढ़ गई।
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफा नहीं देने के आरजेडी के दो-टूक फैसले के बाद अब नजरें जेडीयू की ओर टिक गई हैं। इसी बीच लालू की अनुपस्थिति में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलने उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट में उनके सहयोगी आलोक मेहता, विजय प्रकाश के अलावा पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव भी पहुंचे है।
लालू राबड़ी आवास पर राजद नेताओं की बैठक चल रही है। वहीं पार्टी के ही एक अन्य नेता और दरभंगा के विधायक ललित यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव ने अब तक कोई भ्रष्टटाचार नहीं किया है और वो भी भ्रष्टाचार को ले कर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम हैं।
आज की बैठक में तस्‍वीर साफ होगी कि क्‍या नीतीश तेजस्‍वी यादव से इस्‍तीफा देने को कहेंगे या राजद के समर्थन की घोषणा करेंगे। लेकिन यदि उन्‍होंने ऐसा कोई कदम उठाया तो बिहार में सत्‍तारूढ़ महागठबंधन में भूचाल आना तय है। इन सबके बीच बिहार की राजनीति का सबसे बड़ा सवाल इस वक्‍त यही है कि तेजस्‍वी यादव का सियासी भविष्‍य क्‍या होगा?
वहीं बैठक से पहले नीतीश के करीबी संजय झा ने कहा कि नीतीश ने अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन की नीति अपनाई है, उन्होंने कभी इस नीति से समझौता नहीं किया है। आगे भी इस नीति से कोई भी समझौता नहीं होगा, चाहे वो कोई भी व्यक्ति हो।
Next Story