Begin typing your search...
JDU की बैठक खत्म, भ्रष्टाचार को लेकर थोड़ी ही देर में नीतीश ले सकते हैं बड़ा फैसला

पटना : बिहार में सियासी घमासान लगातार जारी है। लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के मामले और बीजेपी के इस्तीफे की मांग के बाद राजद ने तो स्पष्ट कर दिया है कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे। इन सब सियासी गहमागहमी के बीच नीतीश कुमार के आवास पर चल रही जदयू की बैठक खत्म हो गई है।
बताया जा रहा है भ्रष्टाचार को लेकर अभी कुछ ही देर में नीतीश कुमार बड़ा फैसला ले सकते हैं। वहीं जेडीयू की बैठक शुरु होने के बाद राजद खेमा में भी नेताओं की सरगर्मी बढ़ गई है। दिन के ग्यारह बजे नीतीश की अगुआई में जेडीयू की मीटिंग शुरू हुई तो एक अणे मार्ग से चंद कदमों की दूरी पर स्थित 10 सर्कुलर रोड पर भी सियासी हलचल बढ़ गई।
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफा नहीं देने के आरजेडी के दो-टूक फैसले के बाद अब नजरें जेडीयू की ओर टिक गई हैं। इसी बीच लालू की अनुपस्थिति में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलने उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट में उनके सहयोगी आलोक मेहता, विजय प्रकाश के अलावा पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव भी पहुंचे है। राजद को नीतीश के फैसले के बारे में पता चल गया है, तेजस्वी से सहानुभूति जताने पहुंच रहे हैं राजद नेता लेकिन लालू लेंगे अंतिम फैसला।
लालू राबड़ी आवास पर राजद नेताओं की बैठक चल रही है। वहीं पार्टी के ही एक अन्य नेता और दरभंगा के विधायक ललित यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव ने अब तक कोई भ्रष्टटाचार नहीं किया है और वो भी भ्रष्टाचार को ले कर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम हैं।
शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का बैठक पर बयान है की, मीडिया इंतजार करे नीतीश के बयान का, नीतीश कुमार क्या करेंगे, नहीं करेंगे-इसको मीडिया तूल दे रहा है। किसी को हम दोषी कैसे ठहरा सकते हैं।
बता दें जदयू की ओर से शाम चार बजे प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया जायगा। जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार जदयू के हवाले से खबर है, तेजस्वी से इस्तीफा ले सकते हैं नीतीश कुमार।
Next Story