
Archived
जेडीयू ने शरद यादव के करीबी रमई राम समेत 21 नेताओं को पार्टी से निकाला
Arun Mishra
14 Aug 2017 2:56 PM IST

x
जेडीयू ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में शरद यादव के करीबी रमई राम समेत 21 नेताओं को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया...
नई दिल्ली : बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद से नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में भी बड़ी फूट है। सोमवार को जेडीयू ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में शरद यादव के करीबी रमई राम समेत 21 नेताओं को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया।
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष विशिष्ट नारायण सिंह ने सभी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई है। आपको बता दें की शनिवार को जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव को पार्टी संसदीय दल के प्रमुख पद से हटा दिया गया था।
#Bihar JDU state president Vashistha Narayan Singh suspended 21 party members from their primary memberships over anti-party activities. pic.twitter.com/yEXoYyzOJI
— ANI (@ANI) August 14, 2017
जेडीयू ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेने के कारण पार्टी के बागी सांसद अली अनवर अंसारी को संसदीय दल से बाहर कर दिया था।
पिछले दिनों शरद यादव ने बिहार का तीन दिवसीय दौरा किया था। शरद अपने बिहार के तीन दिवसीय तूफानी दौरे के क्रम में जनादेश के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए लगातार पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे थे।
Next Story




