
Archived
बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर पत्रकार ने लगाया आरोप, कहा- जय श्रीराम बोलो वरना फूंक देंगे कार
Special Coverage News
2 July 2017 5:33 PM IST

x
NDTV इंडिया में काम करने वाले एक पत्रकार ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाया हैं।
पटना: NDTV इंडिया में काम करने वाले एक पत्रकार ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाया हैं। पत्रकार मुन्ने भारती ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बिहार के वैशाली से अपनी मां के गांव समस्तीपुर जा रहे थे। पत्रकार ने दावा किया कि रास्ते में उनकी कार को रोका गया और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने "जय श्री राम" बोलने को मजबूर किया। घटना 29 जून की है जब भगवा धारण किए हुए कुछ लोगों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया था।
@NitishKumar समसतीपुर के मारगन चौक पर बजरंग दल ने नेशनल हाईवे को रोका, मेरी कार को रोक कर कहा जय श्रीराम वरना कार फूँक देंगे,जान बचाकर वापस pic.twitter.com/lXrBH7FIYO
— Munne Bharti (@munnebharti) June 28, 2017
पत्रकार ने दावा किया कि कार में बैठे उनके पिता की दाड़ी और पत्नी के नकाब को देख 4-5 बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनकी कार को रोक लिया। वह अपने पिता और पत्नी के साथ बीमार मामा से मिलने जा रहे थे। भारती ने लिखा, " जय श्री राम ना बोलने पर उन्होंने कार को आग लगाने की धमकी दी थी।" खतरे को भांपते हुए भारती और उनके परिवार ने इस आदेश का पालन किया। भारती ने इसके बाद रास्ता बदलकर अपनी आगे की यात्रा शुरू की।
उन्होंने ट्विटर पर नेशनल हाइवे की एक तस्वीर पोस्ट की और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टैग करते हुए लिखा, "समस्तीपुर के मारगन चौक पर बजरंग दल ने नेशनल हाईवे को रोका, मेरी कार को रोक कर कहा जय श्रीराम वरना कार फूँक देंगे, जान बचाकर वापस।'' यह घटना देश भर में भीड़ द्वारा निर्दोषों की हत्या के बढ़ रहे मामलों के बीच सामने आई है।
बता दें कि 29 जून को स्वघोषित गो-रक्षकों द्वारा हिंसा पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि गौ-भक्ति के नाम पर लोगों की हत्या स्वीकार नहीं की जा सकती। मोदी के बयान वाले दिन ही झारखंड में बीफ के शक में एक शख्स की हत्या कर दी गई थी। घटना रामगढ़ जिले में हुई थी, जहां एक व्यक्ति को बीफ ले जाने के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला गया था।
Next Story




