Archived

गंगा नदी पर बने इस पुल पर सेल्फी ली तो देना होगा जुर्माना, NO selfie जोन घोषित

Special Coverage News
6 July 2017 6:45 PM IST
गंगा नदी पर बने इस पुल पर सेल्फी ली तो देना होगा जुर्माना, NO selfie जोन घोषित
x
गंगा नदी पर पटना और वैशाली जिले के बीच नवनिर्मित JP पुल के चालू होने के 20 दिनों के भीतर सेल्फी लेने पर रोक लग गई है।
पटना: गंगा नदी पर पटना और वैशाली जिले के बीच नवनिर्मित JP पुल के चालू होने के 20 दिनों के भीतर सेल्फी लेने पर रोक लग गई है। दरअसल सेल्फी लेते वक्त 4 लोगों की मौत के बाद हादसों से बचने के लिए पुलिस प्रशासन ने ये फैसला लिया। पटना पुलिस ने इस रेल सह सड़क पुल पर सेल्फी लेने वालों से जुर्माना वसूलने का निर्णय लिया है।
पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) पीके दास ने बताया कि नये नियम लोगों को सूचित करने के लिए पुल पर डैश बोर्ड लगाए गए हैं. 4.56 किलोमीटर लंबे दीघा सोनपुर पुल पर अभी तक सेल्फी लेते हुए किसी से जुर्माना वसूला तो नहीं जा सका लकिन 71 लोगों को बिना हेल्मेट मोटर साइकिल चलाने पर उनसे जुर्माना वसूला गया है। गौरतलब है कि ईद के दिन इस पुल पर सेल्फी लेते वक्त वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हुई।
हादसों पर नियंत्रण के लिए जेपी सेतु पर 60 कम्युनिटी पुलिस की तैनाती की गई है और सेतु को नो सेल्फी जोन घोषित किया गया है। यहां सेल्फी लेते पकड़े जाने पर 600 रुपये का जुर्माना लगेगा। सेल्फी ले रहे लोगों की भीड़ के चलते पुल पर कई हादसे भी हुए। दास ने बताया कि इस अभियान में तेजी लाने के लिए 34 से अधिक पुलिसकर्मियों ने उक्त पुल पर गहन गश्त की।
Next Story