Archived

ममता बनर्जी को धमकी देने वाले निशांत को कोलकता पुलिस ने गया से किया गिरफ्तार

Kamlesh Kapar
14 April 2017 10:55 AM IST
ममता बनर्जी को धमकी देने वाले निशांत को कोलकता पुलिस ने गया से किया गिरफ्तार
x
गया : पश्चिम बंगाल के CM हाउस में फोन पर रंगदारी मांगने वाले युवक को गया पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्त में आये आरोपी युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी पीजी का छात्र है। सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर, गया के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के पीएनटी कॉलोनी में पश्चिम बंगाल पुलिस ने छापेमारी कर निशांत कुमार रॉय को गिरफ्तार किया। आरोपी निशांत को बंगाल पुलिस कोलकाता ले गई है।

बता दे कि आरोपी युवक ने 27 जनवरी 2017 को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री आवास पर फोन कर रंगदारी मांंगी थी। जिसके बाद से पुलिस सीएम हाउस में रंगदारी मामले में इस युवक का तलाश कर रही थी। करीब 2.5 महीने के बाद गया और बंगाल पुलिस की संयुक्त छापेमारी के बाद यह युवक पकड़ा गया। अब निशांत को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पेशी के बाद ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पश्चिम बंगाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी। इस संबंध में सिटी एसपी ने पूरे मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को पेशी के बाद पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।
Next Story