Archived

मिट्टी घोटाला : लालू परिवार को मिली क्लीन चिट, मोदी ने लगाया था आरोप

Kamlesh Kapar
22 April 2017 2:20 PM IST
मिट्टी घोटाला : लालू परिवार को मिली क्लीन चिट, मोदी ने लगाया था आरोप
x
पटना : मिट्टी घोटाले में घिरे लालू यादव के परिवार को बड़ी राहत मिली है। मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने मिट्टी घोटाले के आरोप में लालू परिवार को क्लीन चिट दे दी है। मुख्य सचिव ने कहा है कि राज्य में कोई मिट्टी का घोटाला नहीं हुआ है। वहीं, सुशील मोदी इस घोटाले को उजागर करने में लगातार प्रेस कांफ्रेंस कर लालू के परिवार पर हमलावर रहे हैं।

बता दें कि सुशील मोदी ने लालू परिवार पर 90 लाख के मिट्टी घोटाले का आरोप लगाया था, इसका जवाब देते हुए राज्य के मुख्य सचिव ने कहा है कि संजय गाँधी जैविक उद्यान में 9 लाख की मिट्टी का उपयोग हुआ है कोई घोटाला नहीं हुआ है। मुख्य सचिव की रिपोर्ट आने के बाद राजद विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि सुशील मोदी का झूठ अब सामने आ गया है। अब सुशील मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए और जनता से माफी मांगनी चाहिए। वही सुशील मोदी आज इस मामले में नया खुलासा करने वाले हैं।
Next Story