Archived

लालू यादव ने खेला नया दांव, शरद यादव को कहा- आइये भाई दक्षिणपंथी तानाशाही को मिलकर करें नेस्तानाबूद

Special Coverage News
30 July 2017 11:03 AM IST
लालू यादव ने खेला नया दांव, शरद यादव को कहा- आइये भाई दक्षिणपंथी तानाशाही को मिलकर करें नेस्तानाबूद
x
महागठबंधन टूट जाने के बाद RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नया दांव खेला है।

पटना: महागठबंधन टूट जाने के बाद RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नया दांव खेला है। लालू यादव ने जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता शरद यादव को नीतीश का साथ छोड़ RJD में आने का न्योता दिया है। आपको बता दें कि महागठबंधन टूटने और बिहार में BJP के साथ मिलकर सरकार बनाने के कारण शरद यादव नीतीश से काफी खफा है।

लालू यादव ने ट्वीट कर शरद यादव सहित महागठबंधन के नेताओं को बिहार आने का आह्वान किया। बिहार की राजनीति में एक दूसरे के विरोधी होने के बावजूद लालू प्रसाद ने कहा, शरद भाई आइये, सभी मिलकर दक्षिणपंथी तानाशाही को नेस्तनाबूद करें। गरीब, वंचित और किसान को संकट से निकालने के लिए हम नया आंदोलन खड़ा करेंगे। लालू ने कहा, हमने साथ-साथ लाठी खायी है, संघर्ष किया है। आज देश को फिर संघर्ष की जरूरत है। शोषित और उत्पीड़ित वर्गों के लिए हमें लड़ना होगा।

हालांकि, अभी तक शरद यादव की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद शनिवार को नीतीश कैबिनेट के 27 मंत्रियों ने शपथ ली, लेकिन शरद यादव शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने नहीं पहुंचे थे। हाल ही में 18 विपक्षी दलों की हुई बैठक में नीतीश की जगह हिस्सा लेने वाले शरद यादव ने आश्वस्त किया था कि उनकी पार्टी बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी। बिहार में नीतीश के बीजेपी के साथ सरकार बनाते ही अटकलें तेज हो गईं कि जेडीयू के शरद यादव केंद्र सरकार में मंत्री बन सकते हैं, लेकिन इसी बीच यादव ने दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।

Next Story