Begin typing your search...
नीतीश के अल्टीमेटम पर लालू ने कसा तंज, बीजेपी पर भी लगाया बड़ा आरोप

पटना : बिहार में सियासी घमासान लगातार जारी है। लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के मामले और नीतीश के अल्टीमेटम के बाद राजद ने तो स्पष्ट कर दिया है कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे। इन सब सियासी गहमागहमी के बीच नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट बैठक बुलाई है।
कल जदयू की बैठक में JDU की ओर से लालू प्रसाद की पार्टी को चार दिन का अल्टीमेटम दिया गया। जेडीयू ने कहा है कि अगर चार दिन के भीतर लालू तेजस्वी के इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं कर पाते तो फिर जेडीयू कोई बड़ा निर्णय कर सकती है।
बैठक में नीतीश कुमार ने साफ-साफ़ शब्दों में कहा कि अगर ये मामला उनकी पार्टी के नेता पर होता तो अब तक वो कार्रवाई कर चुके होते। लेकिन ये मामला दूसरी पार्टी यानी आरजेडी से जुड़ा है, ऐसे में तेजस्वी के इस्तीफे पर आरजेडी को ही फैसला लेना होगा।
वहीं नीतीश के अल्टीमेटम के बाद लालू यादव ने अपने बेटे और बिहार के उप- मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बचाव किया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे। लालू ने कहा बीजेपी के लोग नीतीश कुमार को सपने दिखा रहे हैं। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा की बीजेपी बिहार में महागठबंधन तोड़ने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा रेलवे के जिस टेंडर को लेकर तेजस्वी का नाम लिया जा रहा है उस समय तेजस्वी नाबालिग था।
बता दें सीबीआई रेड और तेजस्वी पर लगातार हो रहे हमले के बाद नीतीश और तेजस्वी यादव आज पहली बार आमने-सामने होंगे। आज कैबिनेट बैठक में भाग लेने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव दोनों एक साथ पहुंचे है। ऐसे में इस बैठक में सबकी नजरें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बॉडी लैंग्वेज पर हैं। इस बैठक में कई एजेंडो पर चर्चा होने के साथ ही उन पर मुहर भी लगेगी।
Next Story