लालू ने नीतीश को बताया भस्मासुर और ढोंगी, मोदी से मिलकर डलवाई CBI के छापे

पटना : बिहार में छठी बार नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और सुशील मोदी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है। इसके बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पलटवार किया है।
लालू यादव ने कहा महात्मा गांधी ने देश को एकजुट किया और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों ने उनकी हत्या कर दी। बिहार राजनीतिक रूप से बहुत जागरूक स्टेट है। नीतीश के फैसले से गांव-गांव के लोग नाराज हैं। मोतीहारी से महात्मा गांधी ने सारे देश को संदेश दिया था लेकिन आज अफसोस है कि हमारे बीच गांधी नहीं है।
उन्होंने कहा बिहार की जनता ने तो बीजेपी को खाली हाथ भेजा था। पिछड़ों, मुसलमानों और गरीबों ने हमारा साथ दिया था। जिधर सत्ता दिखती है नीतीश वहीं चले जाते हैं। वह बड़े अवसरवादी नेता हैं। हमें बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ बड़ा जनादेश मिला था।
उन्होंने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा विधानसभा में नीतीश ने भी कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएंगे। मेरे मन में खोट या लालच होता तो मैं नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाता।