
Archived
राहुल गांधी को BJP-RSS मिटाना चाहती है, गुजरात में हत्या की कोशिश की : लालू
Special Coverage News
8 Aug 2017 2:42 PM IST

x
लालू बोले, बीजेपी विपक्ष को टारगेट कर रही है। इसी चलते मेरे परिवार को फंसाया गया, वे राहुल गांधी को मिटाना चाहते हैं...
पटना : आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने चार अगस्त को गुजरात में राहुल गांधी की कार पर हुए हमले को बीजेपी और आरएसएस की साजिश बताया। लालू ने कहा, राहुल गांधी को BJP-RSS मिटाना चाहती है। मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू ने कहा कि राहुल गांधी को ये लोग टारगेट किए हुए हैं। उनकी हत्या करने की कोशिश की गई। वे राहुल गांधी को मिटाना चाहते हैं। बीजेपी विपक्ष को टारगेट कर रही है। इसी चलते मेरे परिवार को फंसाया गया।
आपको बता दें कि कि 4 अगस्त को राहुल गांधी गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाके बनासकांठा के दौरे पर गए थे। यहां कुछ लोगों ने राहुल गांधी की कार पर पत्थर फेंका था, जिससे राहुल की कार का पिछला शीशा टूट गया था, हालांकि उन्हें चोट नहीं आई थी। लाल चौक के जिस इलाके में राहुल गांधी पहुंचे थे। वहां लोगों ने नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारेबाजी की और राहुल को काले झंडे दिखाए। हालात देखकर राहुल वहां से फौरन चले गए थे।
सरकार ने दी सफाई ?
हालांकि सरकार ने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। लोकसभा में बयान देते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को बुलेटप्रूफ गाड़ी लेने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने इसे लेने से मना कर दिया। गृह मंत्री ने कहा कि राहुल सुरक्षा के लिहाज से दी गई गाड़ी की बजाए अपनी पार्टी की गाड़ी में बैठकर गए।
नीतीश ने किया पॉलिटिकल सुसाइड
लालू ने कहा कि नीतीश को नरेंद्र मोदी ने अपने कब्जे में ले लिया है। मोदी नीतीश को यहां वहां घुमाएंगे और लोकसभा चुनाव में दो सीट दे देंगे। नीतीश ने पॉलिटिकल सुसाइड कर लिया है। अब उनके पास कोई चारा नहीं है।
Next Story




