Begin typing your search...

नीतीश के फैसले से लालू हुए हैरान, नहीं थी ऐसी उम्मीद

नीतीश के फैसले से लालू हुए हैरान, नहीं थी ऐसी उम्मीद
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
पटना : बिहार में सियासी घमासान लगातार जारी है। लालू प्रसाद यादव और उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव पर भ्रष्‍टाचार के मामले और बीजेपी के इस्‍तीफे की मांग के बाद राजद ने तो स्‍पष्‍ट कर दिया है कि तेजस्‍वी इस्‍तीफा नहीं देंगे। इन सब सियासी गहमागहमी के बीच नीतीश कुमार के आवास पर चल रही जदयू की बैठक खत्म हो गई है।
इस बैठक से सबसे बड़ी खबर महागठबंधन को लेकर आ रही है। सूत्रों के अनुसार महागठबंधन से नहीं हटेंगे नीतीश कुमार। नीतीश कुमार महागठबंधन के पक्ष में दिख रहे हैं। पार्टी बैठक में नेताओं ने नीतीश कुमार को फैसला लेने का पूरा अधिकार दिया है, जिसमें वो महागठबंधन समेत बड़े मामलों में फैसले ले सकते हैं।
बैठक के बाद जेडीयू ने लालू प्रसाद की पार्टी को चार दिन का अल्टीमेटम दिया है। जेडीयू ने कहा है कि अगर चार दिन के भीतर लालू तेजस्वी के इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं कर पाते तो फिर जेडीयू कोई बड़ा ऐलान कर सकती है।
JDU की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि वो महागठबंधन के साथ ही चलना पसंद करेंगे। बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार को जो काम करना है, वो काम सरकार करती रहेगी। पर कानून के काम में रोड़ा नहीं अटकाएगी। कानून अपना काम करेगा, और सरकार अपना काम।
वहीं बैठक में पार्टी के नेताओं ने भी फैसला लिया है कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को थोड़ा मौका और दिया जाए। हालांकि उन्होंने आखिरी फैसले के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत किया है।
Special Coverage News
Next Story