लालू के विधायक ने CBI को लेकर दिया विवादास्पद बयान, जानकर सब हुए हैरान

पटना : बिहार में नीतीश सरकार में राजद कोटे के एक मंत्री ने सीबीआई के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया है। बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने रविवार को देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई की तुलना एक कुत्ते से कर दी। उन्होंने कहा है कि CBI का हाल कुत्ते से भी बुरा है।
लालू के मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि लालू यादव को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। पटना में लालू से पांच गुना अधिक लोंगो के पास सम्पत्ति है। पटना नहीं फुलवारी से लेकर के और फतुहा तक की गणना कर लीजिए। लालू जी से पांच गुना ज्यादा संपत्ति रखने वाला एक हजार परिवार होंगे। लेकिन किसी पर भी डंडा नहीं चलेगा। उन लोगों के लिए कोई CBI या ईडी नहीं है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग यूपीए सरकार के समय में बोलते थे CBI सरकार का तोता है। अभी क्या हो गया है उनको? अभी बीजेपी के लिए CBI तोता नहीं अभी सीबीआई का कुत्ते जैसा हाल हो गया है। अभी लालू यादव के संपूर्ण परिवार को दफना देने के लिए ईडी भी है और सीबीआई भी है।
मधेपुरा से आरजेडी के विधायक चन्द्रशेखर ने ये बातें 27 अगस्त को पटना में होनेवाली लालू यादव की रैली के लिए भीड़ जुटाने के मकसद से आयोजित एक कार्यक्रम में कही है। उन्होंने कहा रैली से पहले लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव अगर जेल भी चले जाएं तब भी हम उनका फोटो लगाकर रैली करेंगे।
उन्होंने कहा कि बीजेपी 27 अगस्त की रैली से डर रही है। बीजेपी के लोग लालू प्रसाद को कमजोर ना समझे। लालू प्रसाद कोई नाइट वाचमैन नहीं हैं। लालू जी देश के दिग्गज नेताओं में शुमार हैं और उनका डर बीजेपी को परेशान कर रहा है। लालू प्रसाद यादव इन सबसे घबराने वाले नहीं हैं।