LIVE: फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा में हंगामा, तेजस्वी बोले- 'हे राम से जयश्रीराम हो गए नीतीश'

पटना : नीतीश कुमार ने बीजेपी के समर्थन से कल छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जिसके बाद बिहार विधानसभा में आज नीतीश कुमार सुबह 11 बजे अपना बहुमत साबित करने पहुंचे है। आज विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। नीतीश कुमार के पहुंचते ही राजद विधायकों ने जमकर नारेबाजी की है।
बिहार विधानसभा में हंगामे और शोर शराबे के बीच विश्वासमत की कार्यवाही शुरू हो गई है। हंगामे के बीच नीतीश कुमार ने अपना विश्वासमत का प्रस्ताव रख दिया है। वहीं RJD के नेता तेजस्वी को विरोधी दल का नेता चुना गया है और विधानसभा अध्यक्ष को प्रस्ताव दे दिया गया है।
विधानसभा में भी तेजस्वी यादव आक्रमक दिखे, उन्होंने विधानसभा में नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार हे राम से जयश्रीराम हो गए। इससे पहले उन्होंने कहा मैं इस प्रस्ताव के विरोध में खड़ा हूं। हमें बीजेपी के खिलाफ वोट मिला था। कांग्रेस और राजद ने मिलकर नीतीश कुमार के वजूद को बचाया था, नीतीश ने बिहार की जनता को धोखा दिया है।
इससे पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने नीतीश कुमार को बॉस कहकर चुनौती देने वाले लहजे में कहा कि अगर हिम्मत थी तो मुझे मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देते। तेजस्वी ने कहा कि आपका राजनीतिक वजूद खत्म हो रहा था तब आरजेडी ने आपका साथ दिया।
वहीं इससे पहल नीतीश कुमार के पहुंचते ही राजद विधायकों ने नीतीश कुमार इस्तीफा दो, नीतीश कुमार वापस जाओ, के जमकर नारे लगाए। विधानसभा के भीतर और बाहर हंगामा जारी है। राजद के विधायक आक्रोशित हैं और हाथ में तख्तियां लिए हुए हैं और नीतीश कुमार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।
बिहार विधानसभा के गणित पर नज़र डालें तो कुल विधायकों की संख्या 243 है। इस हिसाब से बहुमत का जादुई आंकड़ा 122 होता है। नीतीश कुमार ने बीजेपी नेताओं के साथ राज्यपाल को 132 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा है, जिसमें जेडीयू के 71, बीजेपी के 53, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के 2, एलजेपी के 2, जीतनराम मांझी की पार्टी 'हम' के 1 और 3 निर्दलीय विधायक शामिल हैं।