Archived

राष्ट्रपति चुनाव: मीरा कुमार का बिहार दौरा कल, कांग्रेस और RJD से समर्थन की करेगी मांग, नीतीश से मुलाकात पर सस्पेंस!

Special Coverage News
5 July 2017 11:37 AM IST
राष्ट्रपति चुनाव: मीरा कुमार का बिहार दौरा कल, कांग्रेस और RJD से समर्थन की करेगी मांग, नीतीश से मुलाकात पर सस्पेंस!
x
राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार 6 जुलाई को बिहार दौरे पर रहेंगी। इस क्रम में RJD और congress के विधायकों एवं सांसदों से मिलेंगी और समर्थन की मांग करेगी।
नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार 6 जुलाई को बिहार दौरे पर रहेंगी। इस क्रम में RJD और congress के विधायकों एवं सांसदों से मिलेंगी और समर्थन की मांग करेगी।वही बिहार के CM और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से मुलाकात की कोई योजना नहीं है।
कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि मीरा कुमार आगामी 6 जुलाई को पटना पहुंचने पर उसी शाम कांग्रेस और लालू प्रसाद की पार्टी राजद के विधायकों और सांसदों से संयुक्त रूप से मिलेंगी। गौरतलब है कि महागठबंधन सरकार में शामिल JDU ने मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन नहीं देने का ऐलान पहले ही कर दिया है।
जेडीयू ने NDA के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का ऐलान पहले ही कर दिया था। कोविंद पहले बिहार के गवर्नर थे और उनके अच्छे कार्यकलाप की वजह से नीतीश कुमार ने उन्हें समर्थन देने का फैसला किया था। मीरा कुमार बिहार की रहने वाली हैं और उनके राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के बाद उन्हें 'बिहार की बेटी' और 'दलित महिला' नेता के रूप में प्रचारित और प्रसारित किया जा रहा है, ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोट मिल सकें।
बता दे कि नीतीश ने कहा है कि विपक्षी दल मिशन 2019 की लड़ाई मीरा कुमार की हार के साथ शुरू करने जा रहे हैं। अपने बिहार दौरे के दौरान मीरा कुमार 3 दिन यहां रहेंगी। जिस दौरान वह अपने पैतृक गांव चंदवा भी जाएगी जो आरा जिले में है।
Next Story