
Archived
बिहार: लखीसराय में नाबालिग से अगवा कर दुष्कर्म, फिर चलती ट्रेन से फेंका
Kamlesh Kapar
18 Jun 2017 1:26 PM IST

x
minor-girl-thrown-from-running-train-after-gang-rape-in-bihar
लखीसराय: बिहार के लखीसराय में निर्भया कांड की तर्ज पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग से न केवल मनचलों ने दुष्कर्म किया बल्कि दुष्कर्म के बाद उसे चलती ट्रेन से फेंक दिया। यात्रियों द्वारा पीड़िता को घायलावस्था में देखे जाने के बाद उसे उठा कर प्लेटफाॅर्म पर पहुंचा दिया गया़ जहां उसे खाेजते हुए परिजन पहुंचे और घायलावस्था में एक निजी क्लिनिक में भरती कराया़ चिकित्सक के द्वारा इलाज करने के बाद उसे भागलपुर रेफर कर दिया, लेकिन परिजन उसे पटना के एक निजी अस्पलात में भर्ती कराया जहा वह मौत से जंग लड़ रही है।
घटना लखीसराय के चानन थाना क्षेत्र के लाखोचक गांव की है। गुरुवार देर रात ही मैट्रिक की एक छात्रा के साथ गांव के एक युवक द्वारा दुष्कर्म किया गया। दुष्कर्म के बाद युवक द्वारा अपने आधा दर्जन साथियों के साथ पीड़िता को वंशीपुर स्टेशन पर पहले तो एक ट्रेन में चढ़ाया गया फिर मौका पा कर उसे किऊल स्टेशन के पास चलती ट्रेन से फेंक दिया गया।
घटना को लेकर सदर अस्पताल में कवैया थाना पुलिस व चानन थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा के समक्ष दिये बयान में पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह अपने घर से शौच के लिए निकली थी, उसी दौरान गांव के ही एक युवक ने उसे पकड़ लिया तथा उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद अपने छह साथियों के सहयोग से उसे घायलावस्था में लेकर वंशीपुर रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में चढ़ा कर किउल स्टेशन के पहले चलती ट्रेन से फेंक दिया़ जहां से उसे कुछ लोगों द्वारा किउल प्लेटफाॅर्म पहुंचाया़।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ पंकज कुमार शनिवार की शाम सदर अस्पताल पहुंचे व स्वयं पीड़िता व उसके परिजनों से अस्पताल के बंद कमरे में गहन पूछताछ की। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
Next Story




